मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली योजना होगी।
इस क्लीनिक में केवल महिला मरीजों को ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला ANM ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के पास ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी।