सीमा पर तैनात सैनिकों को मिली नई हाउसिंग फेसिलिटी

सीमा पर तैनात सैनिकों को मिली नई हाउसिंग फेसिलिटी

चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख में तैनात रहने वाले सैनिकों के लिए आधुनिक आवास तैयार किए हैं। इनके बन जाने से सर्दियों के मौसम में भारतीय सेना की ऑपरेशनल एफिशियेंसी में इजाफा होगा।

सेना ने कहा- नए हाउस बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। बिलकुल नई तकनीक से इन्हें तैयार किया गया है। इनमें बिजली, पानी, हीटिंग की सुविधा के साथ स्वास्थ्य और सफाई का भी ध्यान रखा गया है। आर्मी के पास अब तक सर्दियों में तैनाती के लिए स्मार्ट कैंप्स ही मौजूद थे। नए आवास उनकी कमी भी पूरी करेंगे।

हीटेड टेंट में रहते हैं फ्रंटलाइन पर तैनात सैनिक

सेना ने कहा- फ्रंटलाइन पर तैनात सैनिकों को हीटेड टेंट में रखा जाता है। उनकी तैनाती रणनीति के मुताबिक अलग-अलग जगह पर की जाती है। इसलिए, इमरजेंसी में उनकी मदद के लिए जरूरी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *