कविता कौशिक ने इनडायरेक्टली लगाए सलमान खान पर पक्षपात करने के आरोप

कविता कौशिक ने इनडायरेक्टली लगाए सलमान खान पर पक्षपात करने के आरोप

गेम रियलिटी शो बिग बॉस 14 में दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची कविता कौशिक लगातार ऐजाज खान से अनबन के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। कविता की एंट्री के समय ऐजाज ने उन्हें अपना दोस्त बताया था जिसके बाद दोनों की इसपर लड़ाई हुई थी। इसके बाद कविता ने ऐजाज की पर्सनल बातें शेयर करते हुए बताया कि वो दोनों कभी दोस्त नहीं थे। इस पर सलमान ने कविता को जमकर फटकार लगाई और ऐजाज का पक्ष लिया था। अब दोबारा कविता और ऐजाज के बीच गर्मागर्मी हुई है जिसके बाद कविता ने सलमान खान पर इनडायरेक्टली पक्षपात करने का आरोप लगाए हैं।

घर के काम को लेकर सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में कविता और ऐजाज के बीज जमकर झगड़ा हुआ। ऐजाज, कविता के बेहद करीब आ गए थे जिससे नाराज होकर एक्ट्रेस ने ऐजाज को धक्का तक दे दिया था। कविता पर ऐजाज समेत घर के कई सदस्यों ने फिजिकल होने के आरोप लगाए थे जिसपर बिग बॉस ने खुद सभी घरवालों की गलतफहमी दूर करते हुए इससे इनकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *