‘अखंडा’ शब्द का असली मतलब क्या है? फिल्म से जुड़ा दिलचस्प राज

‘अखंडा’ शब्द का असली मतलब क्या है? फिल्म से जुड़ा दिलचस्प राज

साउथ के सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तांडवम मचा रही है. फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही तीन दिन में 80 करोड़ रुपए कमा लिए है | इस फिल्म के डॉयलोग लोगों को खूब भा रहे हैं, जिसमें सनातन धर्म की बात कही गई और नंदामुरी बालकृष्ण शिव भक्त के रूप में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि जिस फिल्म का नाम अखंड़ा-2 रखा गया है उसका अर्थ क्या होता है |

सबसे पहले बात करते हैं ट्रेलर की. फिल्म के ट्रेलर में पहला डॉयलॉग है, ‘जो ये मानते हैं कि भगवान साथ देते हैं, उन्हें विश्वास दिलाना होगा कि भगवान नहीं हैं… जिस दिन उन्होंने ये मान लिया, उस दिन भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे |’ फिल्म में गीता, हनुमान जी से लेकर महाकुंभ मेले का जिक्र किया गया है. नंदामुरी बालकृष्ण शिवलिंग के सामने तपस्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं और देश में सनातन हिंदू धर्म की एकता की बात कह रहे हैं |

वहीं, फिल्म का टाइटल भी इसी एकता को लेकर ही दिखाई दे रहा है, जिसका नाम अखंडा दिया गया है. इसका अर्थ संपूर्ण, एकता, अटूटता होता है, या फिर यूं कहें कि किसी भी तरीके से विभाजन या बिखराव न होना. यह किसी व्यक्ति के मजबूत नैतिक सिद्धांतों का पालन करने या फिर देश की एकता-अक्षुण्णता को बनाए रखने के संदर्भ में प्रयोग होता है |

फिल्म अखंडा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए. यह आंकड़ा बालकृष्ण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है और उनकी पिछली रिलीज़, डाकू महाराज के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. डाकू महाराज ने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे|

फिल्म कलेक्शन का बड़ा हिस्सा तेलुगु वर्जन से आया, जिसने अकेले ओपनिंग डे पर लगभग 29.5 करोड़ रुपए कमाए | बाकी वर्जन ने कुल कलेक्शन में मामूली योगदान दिया, जिसमें तमिल वर्जन ने लगभग 35 लाख रुपए, कन्नड़ ने 4 लाख रुपए, हिंदी ने 1 लाख रुपए और मलयालम ने 1 लाख रुपए कमाए | इसके अलावा दूसरे दिन 15.50 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए का रहा. कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 83 करोड़ रुपए रहा है |

नंदामुरी बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस

इस फिल्म की कहानी को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों ने अलग-अलग राय दी है, लेकिन ओपनिंग नंबर्स बताते हैं कि इन रिएक्शन्स से दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है | ट्रेड जानकारों का मानना ​​है कि हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंस, बालकृष्ण की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और फिल्म के माइथोलॉजिक पहलुओं ने पहले दिन सिनेमाघरों में भीड़ खींचने में अहम भूमिका निभाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *