देश के नामी कॉमेडियन कपिल शर्मा के चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनके कॉमेडी शो को काफी पसंद किया जाता है और दुनियाभर के फैंस इस शो के इंतजार में रहते हैं. लेकिन कपिल शर्मा को अपने कॉमेडी शो के अलावा फिल्मों में एक्टिंग भी रास आती है| उनका टैलेंट तो किसी से छिपा नहीं है. कपिल ने कई मौकों पर अपनी आवाज के जादू से भी जनता को मंत्रमुग्ध किया है. वहीं उन्होंने अपने करियर के दौरान वक्त-वक्त पर लोगों को अपने अभिनय का जौहर भी दिखाया है |
कपिल शर्मा कुछ फिल्मों में नजर आए हैं और इसकी शुरुआत साल 2015 में पहली बार हुई थी जब उनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की कमाई भी सिनेमाघरों में अच्छी रही थी | अब 10 साल पहले आई उनकी इस फिल्म का सीक्वल भी आ चुका है और रिलीज के 3 दिन पूरे कर चुका है. आइए जानते हैं कि कपिल शर्मा की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई कर ली है |
किस किसको प्यार करूं 2 ने 3 दिन में कितने कमाए?
किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म की बात करें तो इसे अच्छी ओपनिंग नहीं मिली. फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपए का रहा. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने 3 दिनों में कुल 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है | वहीं फिल्म को भारत छोड़िए विदेशों में भी ऑडियंस नहीं मिल रही है. उनकी फिल्म का 2 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 50 लाख रुपए का रहा है. फिल्म का कुल कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 8.55 करोड़ रुपए का है |
फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है. इस फिल्म का कलेक्शन जैसा जा रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो किस किसको प्यार करें 2 फिल्म के लिए बजट निकालना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 करोड़ रुपए के आसपास का बताया जा रहा है. ऐसे में अभी तो फिल्म को बजट रिकवर करने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ सकता है |