संगीत जगत में 42 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई शेफाली जरीवाला का अधूरा रह गया यह सपना

संगीत जगत में 42 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई शेफाली जरीवाला का अधूरा रह गया यह सपना

ग्लैमर की दुनिया में चमकने वाले सितारों की कहानियां अक्सर पर्दे के पीछे अनकहे संघर्षों और अधूरे सपनों से भरी होती है. ऐसी ही एक कहानी थी शेफाली जरीवाला की, जिन्होंने एक गाने से इतिहास रच दिया था, शेफाली जरीवाला बच्चा गोद लेना चाहती थीं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. आज, 15 दिसंबर को शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सरी है. ये दिन उनके लाखों फैंस के लिए खुशियों की जगह एक गहरे दर्द की टीस लेकर आया है. इस साल 27 जून 2025 को, महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली का निधन हो गया था |

शेफाली ने जिंदगी में नाम, शोहरत, इज्जत सब कुछ कमाया, लेकिन उनकी एक दिली तमन्ना हमेशा अधूरी रह गई. वो ‘मां’ बनना चाहती थीं. उन्हें हमेशा से एक बच्ची को गोद लेना था, शेफाली का ये सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया |

रातों-रात बनीं सेंसेशन

अहमदाबाद की एक सामान्य गुजराती परिवार में जन्मीं शेफाली जरीवाला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंजीनियरिंग में की. लेकिन शायद तकदीर को कुछ और मंजूर था. किताबी दुनिया छोड़कर उन्होंने मॉडलिंग की राह पकड़ी, और यहीं से उनकी जिंदगी ने ऐसा यू-टर्न लिया कि वो रातों-रात स्टार बन गईं. साल 2002 में, शेफाली एक रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में नजर आईं. ये गाना सिर्फ एक वीडियो नहीं था, बहुत कम समय में ही ये गाना हर गली, नुक्कड़ और पब की शान बन गया | इस म्यूजिक वीडियो में शेफाली का बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज ऐसा छाया कि उन्हें तुरंत ‘कांटा लगा गर्ल’ का टाइटल मिल गया. ये टाइटल उनकी पहचान बन गया, जिसे वो ताउम्र अपने साथ लेकर चलीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *