बिहार सरकार में पहली बार विभागों की संख्या के मामले में भाजपा जदयू के मुकाबले ज्यादा ताकतवर दिख रही है, लेकिन भारी विभाग जदयू ने अपने पास ही रख लिए हैं। जदयू से मुख्यमंत्री समेत 6, जबकि भाजपा से दो उप मुख्यमंत्री समेत 7 ने शपथ ली थी। मंगलवार को इनके विभागों के बंटवारे के बाद भी नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू के पास भाजपा के मुकाबले ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग आए हैं।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के दबाव के बावजूद गृह मंत्रालय नहीं छोड़ा। यह अलग बात है कि खुद इंजीनियर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 5 विभाग हैं, जबकि 12वीं पास डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद को वित्त और IT समेत 6 विभाग नसीब हुए हैं। हालांकि, इन विभागों को संभालने के लिए तार किशोर को दौड़भाग भी खूब करनी पड़ेगी, क्योंकि उनके सभी मंत्रालय पटना में अलग-अलग जगहों पर हैं। जबकि, नीतीश के सभी विभाग सचिवालय में।