वॉशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया में किसी एक इंसान के लिए यह टिकट सिर्फ उम्मीद नहीं, जिंदगी बदल देने वाली हकीकत बन गया। मेगा मिलियन्स लॉटरी ने ऐलान किया कि एक ही टिकट ने लगभग 980 मिलियन डॉलर (लगभग 87 अरब रुपये) का जैकपॉट जीता है। यह इतिहास के आठ सबसे बड़े जैकपॉट्स में से एक है। मेगा मिलियन्स ने बताया कि यह जैकपॉट जून के आखिरी हफ्ते से लगातार बढ़ रहा था। शुक्रवार के ड्रॉ में जॉर्जिया में बेचे गए एक टिकट के सारे छह नंबर मैच हो गए।
मेगा मिलियन्स ने अप्रैल में अपना फॉर्मेट बदला और टिकट की कीमत 2 डॉलर से बढ़ाकर 5 डॉलर कर दी। इससे जैकपॉट पहले से कहीं तेजी से बढ़ेगा और शुरुआती रकम भी 20 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 50 मिलियन डॉलर कर दी गई है। मेगा मिलियन कंसोर्टियम के लीड डायरेक्टर जोशुआ जॉनसन ने बताया, ‘अप्रैल में मेगा मिलियन्स गेम में बदलाव के बाद से अब तक जीता गया सबसे बड़ा जैकपॉट 980 मिलियन डॉलर है।’
ड्रॉ में जो नंबर आए वह थे 1, 8, 11, 12 और 57, जबकि गोल्ड मेगा बॉल था 7 कुल