सियोल। दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक दक्षिण कोरिया में होने वाला कॉलेज स्कॉलास्टिक एबिलिटी टेस्ट (सीएसएटी) गुरुवार को आयोजित किया गया था। 13 घंटों तक चलने वाले इस टेस्ट के लिए दक्षिण कोरिया ने देशभर में कड़े इंतजाम किए थे। अस्थायी रूप से विमानों के उड़ान भरने और लैंडिंग पर भी रोक लगा दी थी। दक्षिण कोरिया की इस बेहद अहम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट में शिक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया गया है कि इस साल कॉलेज स्कॉलास्टिक एबिलिटी टेस्ट के लिए कुल 5,54,000 छात्रों ने आवेदन किया था, जो पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है और 2018 के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है। इस परीक्षा के नतीजों के आधार पर दक्षिण कोरिया के छात्र-छात्राओं को देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह मिलती है।
दक्षिण कोरिया में छात्रों के लिए यह सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। परी