क्या चोरी छुपे इजराइल को मान्यता देने की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान……….गाजा के मुसलमानों से धोखा!

क्या चोरी छुपे इजराइल को मान्यता देने की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान……….गाजा के मुसलमानों से धोखा!

लाहौर,। हाल ही में पाकिस्तान और इजरायल के अधिकारियों के बीच सार्वजनिक और गुप्त रूप से मुलाकातें हुई हैं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों के सामान्य होने का संकेत दे रही हैं। शहबाज शरीफ के पर्यटन सलाहकार सरदार यासिर इलियास खान ने लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट मेला में इजराइली पर्यटन महानिदेशक माइकल इजाकोव से मुलाकात की। इससे पहले मिस्र में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कथित तौर पर इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और सीआईए के अधिकारियों से मुलाकात की थी। यह माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन पाकिस्तान पर इजरायल को मान्यता देने के लिए दबाव बढ़ा रहा है, और पाकिस्तान अब्राहम समझौते 2.0 में शामिल हो सकता है। पाकिस्तान गाजा में पुननिर्माण के लिए ट्रंप की शांति योजना का समर्थन कर सकता है, जिसमें हमास को खत्म करना शामिल है। पाकिस्तान ने गाजा में अपनी सेना भेजने पर विचार करने की बात कही है। अमेरिका की दक्षिण-मध्य एशिया योजना में पाकिस्तान को एक प्रमुख स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है। इस योजना में ईरान को घेरने के लिए बलूचिस्तान में बंदरगाह और खदानों में संभावित अमेरि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *