अनिल अंबानी ने ईडी से कहा वर्चुअल हाज़िरी दे दूँगा, मामला जुड़ा धनशोधन जांच से

अनिल अंबानी ने ईडी से कहा वर्चुअल हाज़िरी दे दूँगा, मामला जुड़ा धनशोधन जांच से

व्यापार: रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को फेमा के तहत जारी समन के बाद प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष आभासी तरीके से (वर्चुअली) पेश होने की पेशकश की है। 66 वर्षीय व्यवसायी अनिल अंबानी के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है। अनिल अंबानी ने जांच एजेंसी को पत्र लिखकर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही जांच में ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन दिया है।

क्या है पूरा मामला यहां जानिए?
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने अंबानी को शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर फेमा के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा था। यह जांच जयपुर-रींगस राजमार्ग परियोजना से संबंधित है। ईडी को संदेह है कि ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *