व्यापार: एयर कंडीशनर (एसी) एवं एलईडी लाइट बनाने वाली 13 कंपनियों ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के चौथे दौर में 1,914 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ आवेदन किया है। आवेदकों में आधे से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोली (एमएसएमई) कंपनियां हैं।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने बृहस्पतिवार को कहा, चौथे दौर के लिए आवेदन 15 सितंबर से 10 नवंबर, 2025 तक लिए गए। 13 आवेदक में से एक मौजूदा पीएलआई लाभार्थी है, जो 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, नौ आवेदकों ने कुल 1,816 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एसी उपकरण विनिर्माण के लिए आवेदन किया है। ये निवेश तांबे की ट्यूब, एल्युमीनियम स्टॉक, कंप्रेसर, मोटर, हीट एक्सचेंजर्स और अन्य उच्च मूल्य वाले घटकों के उत्पादन पर केंद्रित हैं।
60,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद
विभाग ने कहा, अब तक एसी और एलईडी लाइट की पीएलआई योजना ने 8