व्यापार: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और बिहार चुनाव के नतीजों से पहले की आशंकाओं के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर रुख के साथ खुले। व्यापारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी निवेशकों का मनोबल गिरा है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.63 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 84,175.04 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 82.65 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,796.50 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स लिमिटेड का वाणिज्यिक वाहन कारोबार, इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, एचडीएफ