दुबई, यूएई – नवंबर 2025: यूएई में बसे जीवंत भोपाली समुदाय के लिए 22 नवंबर को कुदरा डेज़र्ट में होने वाला 5वां वार्षिक भोपाली बॉयज़ गेट-टुगेदर उत्साह का विषय बना हुआ है। पिछले वर्ष की शानदार सफलता के बाद, इस बार का आयोजन भी मेलजोल, सांस्कृतिक गर्व और सामुदायिक पहल से भरे यादगार पलों का वादा करता है। इस आयोजन को बीबी ऑर्गनाइजिंग कमेटी जिसमें नवेद खान, यूसुफ आलम, अनस खान, अफ़्ताब खान, वसीम आगा और मोहम्मद अमान शामिल हैं—द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एक साधारण सी मुलाकात के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन अब एक महत्वपूर्ण वार्षिक मंच का रूप ले चुका है, जहाँ यूएई में रहने वाले भोपाली मूल के प्रोफेशनल्स, उद्यमियों और छात्रों को आपस में जुड़ने का अवसर मिलता है। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक उत्थान* तथा भोपा