मुंबई: फिल्म ‘लैला मजनू’ फेम एक्टर अविनाश तिवारी ने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए खूब गपशप की। इस दौरान फैंस ने कई सवाल किए, जिनका जवाब भी अविनाश ने दिया। इस दौरान उन्होंने शाहिद और तृप्ति के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। यह वीडियो एक्टर ने एक फैन के जवाब में शेयर किया था।
फैंस ने पूछा तृप्ति से जुड़ा सवाल
एक फैन ने अविनाश से इंस्टाग्राम पर पूछा कि क्या वह ‘लैला मजनू’ की अपनी पुरानी को-स्टार के साथ फिर से फिल्म कर रहे हैं। इस पर अविनाश ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहिद कपूर कार चला रहे हैं और तृप्ति और अविनाश आराम से बैठे गाना सुन रहे हैं। इस वीडियो के जरिए अविनाश ने तृप्ति और शाहिद के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का हिंट दे दिया है। दरअसल, वह शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का हिस्सा हैं।
फैंस ने शादी के प्लान पूछ लिए
एक फैन ने पूछा, ‘शादी कब करोगे?’ इस पर अविनाश का जवाब था, ‘यह सवाल घरवालों से काफी पूछा गया है। जिस दिन मैं किसी लड़की को यह समझा पाया कि एक जिम्मेदार इंसान हूं। उसका ख्याल रखूंगा तो शायद कोई लड़की मुझसे शादी कर ले।’ इन सवालों के अलावा कई यूजर्स ने एक्टर को अपने शहर आने का सुझाव दिया, जिसके जवाब में अविनाश ने हामी भरी।