मुंबई: मराठी सिनेमा से अपने करिअर की शुरुआत करने वाले निर्देशक आदित्य सरपोतदार की हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म रिलीज के 10 दिनों बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। अब अमर उजाला से खास बातचीत में आदित्य सरपोतदार ने बताया कि कैसे ‘थामा’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी। साथ ही उन्होंने मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर भी बात की।
जब आपने पहली बार ‘थामा’ की कहानी सुनी तो क्या प्रतिक्रिया रही?
मैं उस वक्त ‘मुंज्या’ की शूटिंग कर रहा था, जब अमर कौशिक ने मुझे ‘थामा’ का आइडिया बताया। इसे सुनकर मेरे अंदर एक रोमांचक जिज्ञासा उठी। मैंने उनसे समय मांगा और करीब एक साल तक शोध किया। लोककथाएं और पुराण पढ़ते हुए