मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई है। अब हर कोई भारतीय टीम को इस शानदार जीत पर बधाई दे रहा है और फाइनल में जीत की प्रार्थना कर रहा है। सिनेमा और मनोरंजन जगत के भी तमाम सितारों ने भारतीय महिला टीम की इस जीत पर खुशी जताते हुए बधाई दी है।
सुनील शेट्टी ने जीत को बताया मैजिकल
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भारत की जीत पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। अभिनेता ने टीम इंडिया की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा था। लेकिन हमारा विश्वास उससे भी बड़ा था। जेमिमा रोड्रिग्ज का शानदार शतक और टीम का निडर चेज। फाइनल में टीम इंडिया।’
करीना ने दी जीत की बधाई