मुंबई। दीपावली का त्योहार अभिनेत्री पारुल गुलाटी अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाने वाली हैं। पारुल ने बताया कि इस बार वह त्योहार के दिन परिवार संग घर पर रहेंगी, लेकिन उससे पहले दोस्तों की दिवाली पार्टियों में शामिल होकर खूब मस्ती करने की योजना है। उनके लिए दीपावली सिर्फ एक दिन का त्यौहार नहीं, बल्कि नए साल तक चलने वाला एक लंबा जश्न है। पारुल ने मुस्कुराते हुए कहा, “दीपावली से पहले कुछ दोस्तों की पार्टियों में जाऊंगी और वहां ढेर सारी मिठाइयां खाने का इंतज़ार कर रही हूं। मुझे लगता है कि जब मुंह में एक मिठाई जाती है, तो वहीं रुकना मुश्किल होता है। फिर तो खाते ही रहना पड़ता है।” उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में जोड़ा, “इस पूरे फेस्टिव सीज़न में मेरा कोई फिटनेस प्लान नहीं है।