मुंबई । ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल (एएलटी ईएफएफ) के छठे संस्करण के साथ
लौट रहा है। पर्यावरण और सिनेमा के संगम को समर्पित यह 11 दिवसीय आयोजन 4 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा ।
फेस्टिवल में दुनिया भर से आई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और टिकाऊ जीवन जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित होंगी। इस बार फेस्टिवल की जूरी में अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक पान नलिन को शामिल किया गया है। जूरी सदस्य के रूप में चुने जाने पर श्रिया ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए यह अनुभव बेहद खास है। उन्होंने बताया कि सिनेमा में लोगों को जोड़ने और समाज में बदलाव लाने की शक्ति होती है, और यह फेस्टिवल उसी शक्ति का उपयोग जागरूकता बढ़ाने और संवेदनशीलता जगाने के लिए करता है। श्रिया ने कहा, “पर्यावरण का मुद्दा हमारी रोजमर्रा की जिंदगी, स्वास्थ्य और भविष्य से गहराई से जुड़ा है। यह फेस्टिवल हमें याद दिलाता है कि कहानियों में सोच बदलने, दृष्टिकोण व्यापक करने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराने की ताकत होती है।” उन्होंने बताया कि जूरी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने कई प्रभावशाली फिल्में दे