मुंबई । चार साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता दत्ता बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इशिता दत्ता जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग उन्होंने उस समय शुरू की थी जब वह गर्भवती थीं। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का बेहद चुनौतीपूर्ण दौर था, लेकिन उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को निभाते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी की। इशिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शूटिंग के दौरान छिपाई थी ताकि काम पर इसका कोई असर न पड़े। अब दो बच्चों बेटे वायु और बेटी वेदा की मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो रिलीज़ होने जा रही है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म के पोस्टर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “