मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 19 में मामूली सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। इस पूरे विवाद की वजह बनीं वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर, जिनके आने से शो में नया रंग तो आया, लेकिन अब वही घर के तनाव का केंद्र बन गई हैं। घर के अंदर सूजी के हलवे को लेकर हुई बहस ने न सिर्फ माहौल गरमा दिया, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई। शुरुआत में मालती चाहर का शांत और सधा हुआ अंदाज़ दर्शकों को पसंद आया था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी बातों और रवैये ने घरवालों के बीच दूरी बढ़ा दी। फरहाना, नेहल और तान्या जैसे सदस्य अक्सर उनसे भिड़ते दिखे।
ताज़ा झगड़ा तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने घरवालों को ‘टेडी डियर टास्क’ दिया, जिसमें सभी को एक बड़े टेडी बियर का ध्यान रखना था ताकि वह गिर न जाए। मगर मालती की लापरवाही से टेडी बियर जमीन पर