विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा।
न्यूजीलैंड का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टीम को 4 मैचों में एक में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम का एख मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम टेबल में सबसे नीचे यानी 8वें नंबर पर है।
पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड हावी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 17 विमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है और उसने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने इस बीच केवल 2 मैच जीते है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार भिड़ी और सभी बार न्यूजीलैंड को जीत मिली।
दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में खेला गया था। जब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। तीन मैचों की यह सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती थी।