तीन पूर्व कप्तानों के ये बयान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की फिलोसॉफी बताते हैं। खेलो ऐसे जिसमें हारना कोई विकल्प ही न हो। टीम उतारो ऐसी जिससे प्रतिद्वंद्वी खौफ खाएं। और जीतो इस तरह कि उसकी गूंज भविष्य में होने वाले मुकाबलों में भी सुनाई दे।
पूरे ऑस्ट्रेलिया में करीब-करीब उतने ही लोग रहते हैं जितने दिल्ली या मुंबई जैसे हमारे एक शहर में। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की दुनिया का डॉन है।
इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के डॉन को उसके डैन में चैलेंज करने गई है। दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच कल खेला जाएगा। आज पढ़िए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस की पूरी कहानी। इस कहानी को तीन हिस्सों में जानेंगे।