नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो अब केवल वनडे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक बड़ा कानूनी और पारिवारिक निर्णय लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे, जो 19 अक्तूबर से शुरू हो रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरे से पहले कोहली ने गुरुग्राम स्थित अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने बड़े भाई विकास कोहली के नाम कर दी है।
गुरुग्राम की संपत्ति की GPA दी भाई को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले 14 अक्तूबर 2025 को विराट कोहली गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) का ट्रांसफर आधिकारिक तौर पर भाई विकास कोहली के नाम किया। विराट ने सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और इस प्रक्रिया