नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया के चयन से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही सफेद गेंद सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। 2023 विश्व कप के बाद से शमी बार-बार टखने और घुटने की चोटों से जूझते रहे हैं, जिनके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। 35 वर्षीय शमी ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में खेला था। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शमी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद, वह अब तक राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। अब शमी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का बयान सामने आया है।
‘टीम इंडिया उनसे आगे बढ़ गई है’
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शमी के टीम से बाहर होने पर कहा कि ऐसा लगता है भारत अब उनसे आगे बढ़ गया है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह टीम इंडिया का बड़ा फैसला है। ऐसा महसू