व्यापार: फेस्टिव सीजन में जहां एक तरफ देश खरीदारी में लगी है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी जंग रेयर अर्थ मिनरल्स की जंग छिड़ गई है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव एक बार फिर उभर आया है और इस बार अमेरिका ने साफ कहा है कि अब सिर्फ अमेरिका vs चीन नहीं, बल्कि चीन vs पूरी दुनिया है.
रेयर अर्थ मटेरियल्स वो खास खनिज होते हैं, जो मोबाइल, मिसाइल, इलेक्ट्रिक कार, और सैटेलाइट जैसी हाईटेक चीजों में इस्तेमाल होते हैं. आज की दुनिया इन पर बहुत हद तक निर्भर है और इनका सबसे बड़ा स्रोत चीन है, जो अकेले दुनिया के 70% से ज्यादा उत्पादन और 90% से ज्यादा प्रोसेसिंग पर कब्जा रखता है.
चीन ने लगाया नया प्रतिबंध, अमेरिका ने दी चेतावनी
हाल ही में चीन ने कुछ महत्वपूर्ण रेयर मटेरियल्स के निर्यात पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं. इसका सीधा असर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की तकनीकी और सैन्य आपूर्ति श्रृंखला पर पड़ सकता है. इसके जवाब में अ