नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आमतौर पर मैदान पर बेहद शांत और संयमित रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अपना आपा खो दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बुमराह को एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त देखा गया, जहां फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुमराह भीड़ से परेशान होकर कहते हैं, ‘मैंने बुलाया ही नहीं, तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे।’ इसके बावजूद पैपराजी लगातार उनसे फोटो की रिक्वेस्ट करते रहे। फोटोग्राफर्स ने कहा, ‘बुमराह भाई, आप तो दिवाली बोनस हैं।’
जब बुमराह बार-बार उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक फोटोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें दिवाली के।’ हालांकि बुमराह उस कमेंट से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए और शांत स्वर में जवाब दिया, ‘अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।’ इसके बाद वो बिना कुछ बोले अपनी कार की ओर बढ़ गए।
मैदान पर भी दिखा बुमराह का गुस्सा