टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वो अपनी इस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए. इस दौरान टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से भी चूक गया. पिछले 289 दिनों से नीतीश रेड्डी कोई फिफ्टी ठोक नहीं पाए हैं. इस दौरान वो 8 पारी खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वो एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.
नीतीश रेड्डी का बढ़ा इंतजार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किए. वो अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन 109वें ओवर में वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद पर गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.
इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. नीतीश से