मुंबई: ‘ बिग बॉस 19 ‘ के वीकेंड का वार आ चुका है और इसी के साथ आ गया है सलमान खान का वार। अगस्त में अपने लॉन्च के बाद से बिग बॉस 19 टीवी रेटिंग और सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया हुआ है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर हफ्ते आकर कुछ न कुछ नया जरूर कर जाते हैं। और इस बार तो एविक्शन ही खास था।
बहुत सारे ट्विस्ट और भावुक पलों के साथ ‘बिग बॉस 19’ में वो सब कुछ है जो फैंस इसमें पसंद करते हैं। इस शो में दोस्तियां, धमाकेदार लड़ाइयां और दिल को छू लेने वाला रिश्ता भी है जिसके लिए दर्शकों हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं।