भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने को बेताब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को रोकने पर वो भड़क गए और बीच मैदान में चिल्ला उठे.
क्या है वीडियो में?
टीम इंडिया के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. हुआ ये कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक नन्हा फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा.