व्यापार: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से कमी दिखी है। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जबकि अपना विदेशी मुद्रा भंडार गिरा है। बीते 03 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $276 million की कमी हुई। लेकिन इसी सप्ताह अपने सोने के भंडार में $3.753 billion की बढ़ोतरी हुई। लेकिन फॉरेन करेंसी एसेट में $6.04 billion डॉलर से ज्यादा की गिरावट होने से ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार घट गया।
कहां तक गिर गया भंडार