नोबेल नहीं मिला… दूसरी तरफ मिसाइल दिखाकर ट्रंप को चिढ़ा रहा उत्तर कोरिया का तानाशाह

नोबेल नहीं मिला… दूसरी तरफ मिसाइल दिखाकर ट्रंप को चिढ़ा रहा उत्तर कोरिया का तानाशाह

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मांगने के बाद भी शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला। इस दर्द से तड़प रहे ट्रंप को कुछ राहत मिलती इससे पहले उत्तर कोरिया ने उनके जख्म पर नमक छिड़कना शुरु कर दिया है। दरअसल, उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग में एक भव्य सैन्य परेड निकालकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई और खास बात यह रही कि इस परेड में उसने अपनी अब तक की सबसे खतरनाक लॉन्ग रेंज मिसाइल ‘ह्वासोंग-20’ भी दिखाई। कहा जा रहा है कि यह मिसाइल अमेरिका के मुख्य भूभाग तक हमला करने की क्षमता रखती है।
उत्तर कोरिया ने एक भव्य सैन्य परेड में अपने सबसे खतरनाक और ताकतवर हथियारों की झलक दिखाई है। इस परेड की खास बात यह रही कि इसमें उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अपनी सेना का नया लॉन्ग-रेंज इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल– ‘ह्वासोंग-20’ पेश किया। माना जा रहा है कि यह मिसाइल आने वाले हफ्तों में टेस्ट भी की जा सकती है। इस परेड से यह साफ है कि किम जोंग उन न केवल अपनी सैन्य शक्ति, बल्कि अपनी डिप्लोमेटिक स्थिति को भी मजबूत कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ‘ह्वासोंग-20’ का परीक्षण किया गया, तो यह अमेरिका और एशियाई देशों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *