गाजा। गाजा ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए राहत भरी खबर है। अब गाजा में शांति लौटने लगी है। यहां लंबे समय से डटी इजरायली सेना पीछे हट रही तो लोग वापस अपने घर आने लगे हैं। शुक्रवार दोपहर से इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू हो गया है। इसके बाद हजारों फिलिस्तीनी अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि उसके सैनिक तय की गई सीमाओं तक पीछे हट गए हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह तक उत्तरी गाजा में भारी गोलाबारी की रिपोर्टें भी आईं।
प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने बताया कि उनके कैबिनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से बनी सीजफायर योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत सभी बचे हुए बंधकों और कई फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई रविवार या सोमवार से शुरू होगी। वहीं वाडी गाजा इलाके में हजारों लोग शुक्रवार दोपहर पैदल अपने घरों की ओर निकल पड़े। कई लोग केवल यह देखने लौटे हैं कि उनका घर अब भी खड़ा है या नहीं। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी गाजा की दो सड़कों पर वापसी की अनुमति दी गई है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी सेना मौजूद है, इसलिए वहां न जाने की चेतावनी दी गई है।यह युद्धविराम पिछले दो साल से चल रहे वि
