व्यापार: प्रोविडेंट फंड (पीएफ) को अक्सर उबाऊ और कमतर इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट माना जाता है। लेकिन, अब फिनफ्लुएंसर शरण हेगड़े ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 30% टैक्स ब्रैकेट वाले हाई इनकम क्लास के लोगों के लिए पीएफ को एक तरह का वरदान करार दिया है। उनके मुताबिक, ज्यादा कमाई करने वालों के लिए पीएफ अक्सर इक्विटी (शेयर) से बेहतर साबित होता है। खासकर टैक्स के बाद। शरण हेगड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसे लेकर अपनी राय साझा की है। उन्होंने इसे सबसे स्मार्ट ‘डेट’ निवेश में से एक बताया है। हेगड़े ने 1 लाख रुपये की मासिक बेसिक सैलरी वाले दो लोगों की तुलना की। एक ने पीएफ में पूरी रकम निवेश की। जबकि दूसरे ने टैक्स के बाद बची हुई रकम इक्विटी यानी शेयर में लगाई।
