नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया. शतक बनाने के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में सैल्यूट करके इसका जश्न मनाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ध्रुव जुरेल ने किसे सैल्यूट किया था, इस बात का खुलासा किया. टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.
ध्रुव जुरेल ने क्या कहा?