खेल का रंग फीका, स्टेडियम में घुसे कुत्ते ने मचाई भगदड़

खेल का रंग फीका, स्टेडियम में घुसे कुत्ते ने मचाई भगदड़

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद शुक्रवार 3 अक्टूबर को उस समय इनका आतंक देखने को मिला, जब इन कुत्तों ने दो कोचों पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. इससे दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. दोनों घायलों को करीब के अस्पताल में ले जाया गया.

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (WPAC) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार 3 अक्टूबर को एक ऐसी घटना घटी, जिससे आयोजकों की काफी किरकिरी हुई. आवारा कुत्तों ने JLN स्टेडियम के अंदर घुसकर जापान और केन्या के कोच पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान इन कुत्तों ने एक सिक्योरिटी गार्ड को भी अपना शिकार बनाया. आवारा कुत्तों ने 30 मिनट के इन तीनों लोगों को काटकर वहां पर अफरा-तफरी मचा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *