नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. उसने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को हराया. अब 5 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा. जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है और अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. लेकिन 3 अक्टूबर की शाम कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में घुसा सांप