नई दिल्ली: भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम इस समय अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भी भारत आ रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जा रहे हैं. इस सीरीज के बीच एक खिलाड़ी की अचानक तबीयत गई, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि ये खिलाड़ी होटल का खाना खाने से बीमार हुआ है. वहीं, टीम के कुछ और खिलाड़ियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
