नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं. भले ही दिग्गजों की जगह भरना आसान न हो लेकिन हर एक जगह के लिए कई खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं. ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है, उसे कम वक्त में ही खुद को साबित करना होगा. मगर एक खिलाड़ी फिलहाल इससे जूझ रहा है और एक बार फिर उसे नाकामी हाथ लगी है. ये युवा खिलाड़ी हैं साई सुदर्शन, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले टेस्ट की पहली पारी में फेल रहे.
अहमदाबाद टेस्ट में भी नाकाम सुदर्शन
अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू हुए भारत-वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया की बैटिंग आ गई. वेस्टइंडीज को 162 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी थी, जहां उसे फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. फिर जायसवाल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर उतरे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए ये एक अच्छा मौका था कि घरेलू परिस्थितियों में एक बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की करें लेकिन वो सिर्फ 7 रन बनाकर स्पिनर का शिकार हो गए.
7 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक