नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में कमाल कर दिया. उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस चैंपियनशिप में भारत का मेडल जीतने का तीन साल का इंतजार भी खत्म कर दिया. हालांकि वो सिर्फ 12 किलोग्राम से गोल्ड मेडल से चूक गईं, लेकिन फिर भी वो इस चैंपियनशिप में 199 किलोग्राम भार उठाकर मेडल हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
मीराबाई ने ऐसे जीता सिल्वर मेडल