नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के बीच कश्मीर को लेकर दिए विवादित बयान के बाद पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर को सफाई देनी पड़ी है. सना मीर ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रही है. ऐसे में 2 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेले मुकाबले के दौरान उन्होंने कश्मीर को लेकर जो कहा, उस पर विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान को अपने उसी स्टेटमेंट पर अब 171 शब्दों में सफाई देनी पड़ी है.
सना मीर के विवादित बयान पर बवाल
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के चलाए ऑपरेशन सिंदूर अभियान के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है. उस तल्खी का असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा है. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में तो भारत-पाकिस्तान की टीमों ने हैंडशेक ही नहीं किया, जिसे लेकर विवाद हो गया. फिर टूर्नामेंट के फाइनल में PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने के भारतीय टीम के फैसले ने विवाद और बढ़ा दिया. और, अब महिला वर्ल्ड कप के बीच सना मीर ने कमेंट्री बॉक्स से कश्मीर पर विवादित बात बोल दी.
बांग्लादेश के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की ओर से नतालिया परवेज जब बैटिंग करने आईं तो कमेंट्री कर रही सना मीर ने उनके बारे में बताते हुए ‘आजाद कश्मीर’ बोलकर विवाद छेड़ दिया. सना ने कहा कि,” नतालिया कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं. उसे क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है. सना मीर के इस बयान का वीडियो क्लिप वायरल होते ही बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर फैंस ICC से कार्रवाई की मांग करने लगे.
माफी नहीं… सफाई दी
बहरहाल, अब सना मीर ने उस बयान पर अपने एक्स हैंडल पर सफाई में 171 शब्द लिखे हैं. हा