ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के अफेयर की खूब चर्चा रही. साल 2002 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी छाई रहीं. कई बार ऐसी चर्चा रही कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान के दिल पर गहरा असर हुआ था. अब सालों बाद तेरे नाम गाने के लिरिसिस्ट समीर अंजान ने खुलासा किया है कि ऐश्वर्या से अलग होने के बाद सलमान तेरे नाम के सेट पर फिल्म का गाना सुनकर बहुत रोते थे. ‘तेरे नाम’ के टाइटल ट्रैक और गाने ‘क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती’ में सलमान खान के एक्सप्रेशंस बि
