नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला। मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। सुपर ओवर में श्रीलंकी की बल्लेबाजी के दौरान चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर दासुन शनाका को अंपायर ने कैच आउट दे दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने तुरंत DRS ले लिया। इसी बीच शनाका रन लेने के लिए दौड़ पड़े और विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद को सीधे स्टंप्स पर मार दिया। सभी को लगा कि यह रन आउट हो जाएंगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
क्यों मानी गई गेंद डेड?
इस फैसले को लेकर भारतीय खेमे में नाराजगी दिखी और सूर्यकुमार यादव समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर गाजी सोहेल से लंबी बात की। बाद में अंपायर ने समझाया कि जैसे ही बल्लेबाज को आउट दिया जाता है औ