नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस खिताबी जंग से पहले टीम इंडिया पर इंजरी का साया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में उसकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा? अगर हां तो उस बदलाव की वजह क्या होगी? सवाल ये भी है कि क्या पाकिस्तान को फाइनल में पीटने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बार फिर अपने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा करेगा, जिनके दम पर एशिया कप 2025 में पिछले 2 मुकाबले जीते थे? अभी तक के ट्रेंड के अनुसार देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव तय से लग रहे हैं.
टीम इंडिया पर इंजरी का साया
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ि