नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. 28 सितंबर को होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को इंजरी ने धर दबोचा है. भारत के कई खिलाड़ियों को हल्की-फुल्की इंजरी की खबर है, जिनमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा का नाम है. इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी, जिस बारे में जानकारी पहले मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी. फिर उस पर एक बड़ा अपडेट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने दि
