मुंबई: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बिटकॉइन घोटाले में चार्जशीट दायर की है। एजेंसी का दावा है कि कुंद्रा सिर्फ एक बिचौलिये की भूमिका में नहीं थे, बल्कि वह खुद 285 बिटकॉइन के वास्तविक लाभार्थी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
घोटाले की जड़ और राज की भूमिका
यह मामला क्रिप्टो दुनिया के कुख्यात नाम अमित भारद्वाज से जुड़ा है, जिसे ‘गेन बिटकॉइन’ पोंजी स्कैम का मास्टरमाइंड कहा जाता है। ईडी का आरोप है कि भारद्वाज से राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन मिले थे। इन बिटकॉइन का इस्तेमाल यूक्रेन में माइनिंग फार्म लगाने के लिए होना था, लेकिन सौदा पूरा नहीं हो सका। इसके बावजूद, कुंद्रा आज तक इन बिटकॉइन को अपने पास रखे हुए हैं। एजेंसी के मुताबिक, कुंद्रा ने लगातार जांच को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बिटकॉइन वॉलेट के पते तक साझा नहीं किए और सबूतों को छिपाने के लिए अपने फोन के खराब होने का बहाना दिया।
शिल्पा शेट्टी से लेनदेन पर भी सवाल
चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि कुंद्रा ने अपनी पत्नी और