श्रीलंका का फाइनल ड्रीम अधर में, सुपर-4 में पाकिस्तान की मजबूत पकड़

श्रीलंका का फाइनल ड्रीम अधर में, सुपर-4 में पाकिस्तान की मजबूत पकड़

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। वहीं, चरिथ असलंका के नेतृत्व वाली टीम के लिए फाइनल में पहुंचना अब लगभग मुश्किल हो गया है। मंगलवार को अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कामिंदु मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 18 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

नवाज और तलत की अर्धशतकीय साझेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *