24 घंटे में हो सकता है बड़ा मोड़, अडानी कर सकते हैं अंबानी के साम्राज्य में सेंध

24 घंटे में हो सकता है बड़ा मोड़, अडानी कर सकते हैं अंबानी के साम्राज्य में सेंध

व्यापार: एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच एक बार फिर से रेस शुरू हो गई है. ये रेस दोबारा से गौतम अडानी की वजह से शुरू हुई है. जिनकी दौलत में बीते दो दिनों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है और वह मुकेश अंबानी के एक बार फिर से काफी करीब आ गए हैं. खास बात तो ये है कि अगर उनकी दौलत बढ़ने की रफ्तार ऐसी ही रही तो मुकेश अंबानी अगले 24 घ्ंटे में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी से हट सकते हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गौतम अडानी की दौलत में 73 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं वो दौलत बढ़ने के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी भी साबित हुए. उनसे ज्यादा दौलत एलन मस्क और लैरी एलिसन की बढ़ी थी. एलन मस्क एक बार फिर से 450 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत को पार कर गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी अपने हमवतन मुकेश अंबानी से कितना पीछे रह गए हैं?

गौतम अडानी की दौलत में इजाफा
सोमवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *