पिछले 6 महीनों से सुस्ती में चल रहे होम लोन में फिर मांग दिख रही है। इससे होम लोन देनेवाली कंपनियों और बैंकों को आगे आने वाले समय में और उम्मीद दिख रही है। कोविड के बाद यह पहली बार है जब फाइनेंस कंपनियों को होम लोन में तेजी दिख रही है।
होम लोन की ब्याज दरें निचले स्तर पर
बता दें कि इस समय होम लोन की ब्याज दरें ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर हैं। यह 6.69% पर चली गई है। हाल में फाइनेंस सेक्टर में उतरने वाले गोदरेज ग्रुप ने गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस के जरिए होम लोन 6.69% पर देने की घोषणा की है। यह होम लोन की सबसे कम ब्याज दर है। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर 6.70% है।
एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई होम लोन में लीडर
होम लोन में बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, HDFC ने कहा है कि होम लोन की मांग मे तेजी दिख रही है। इसमें 10% से ज्यादा की ग्रोथ है। इन सभी बैंकों और कंपनियों को अप्रैल से अक्टूबर के दौरान होम लोन की उधारी में अच्छी खासी मांग दिख रही है।