एक्ट्रेस कंगना रनोट के भाई अक्षत की शादी रितु सागवान के साथ राजसी ठाटबाट के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में गुरुवार को हुई। कंगना के करीबी सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने भाई की शादी को खास और यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस शादी में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। तस्वीरों में भी शादी की भव्यता साफ नजर आ रही है।
दैनिक भास्कर को कंगना के करीबियों ने बताया कि एक्ट्रेस ने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना था। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। उनका ये लहंगा पूरे 14 महीनों में बनकर तैयार हुआ है और इसे कंगना के लिए अनुराधा वकील ने तैयार किया है। लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने 45 लाख रु. की ज्वेलरी पहनी थी, जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने बेहद कम समय में तैयार किया है। कंगना की डिमांड पर उदयपुर के होटल लीला पैलेस को रजवाड़ी थीम पर सजाया गया था।